आज का राशिफल, इन राशि के जातक चोट-चपेट से रहे सावधान

आपको बतादें कि आज दिनांक 19 मई 2024, संवत 2081, शालीवशान 1946, सूर्य उत्तरायण, मास - बैशाख, पक्ष - शुक्ल, तिथि - एकादशी, दिन - रविवार, नक्षत्र - हस्त, कन्या राशि में चंद्रमा रहेगा, जानें आज का राशिफल और ग्रहो की चाल...

May 19, 2024 - 08:38
 0  19
आज  का राशिफल, इन राशि के जातक चोट-चपेट से रहे सावधान
आज  का राशिफल, इन राशि के जातक चोट-चपेट से रहे सावधान

आज का राशिफल : सभी को सुबह की राम-राम आज हम दिनांक 19-05-2024 के राशिफल की बारें में जानेंगे और जानेंगे की किस राशि के नक्षत्र क्या बताते हैं। किस राशि का आज काम बनेगा और किस राशि के काम में आएगी बाधा और किसकी किस्मत होगी आज मालामाल ये सब जानकारी आपको आज की राशिफल में मिलेगी।  

मेष राशि

मेष राशि वाले जातको के लिए आज का दिन विचारो का बिखराव रहेगा। जातक के धन का खर्चा होगा, तामा धातु से सूर्य को जल अर्पित करें, गायत्री मंत्र का जाप करें।

वृष राशि

वृष राशि वाले जातको के लिए आज का दिन मंगलमय रहेगा। जातक को शिक्षा से प्रगति होगी, धर्म परायण होकर रहे सोचा हुआ काम बनेगा, सफेद वस्तु का दान करें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातको के लिए आज का दिन स्वास्थ्य में सुधार होगा। जातक शिव पूजन करें, काले तिल का दान करें।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातको के लिए आज का दिन आठवें स्थान में शनि ग्रह स्थिति से चोट आदि का भय रहेगा। जातक सावधान होकर रहे शिव पूजन करें, काले कोयला को जल में प्रवाहित करें।

सिंह राशि

सिंह राशि वाले जातको के लिए आज का दिन स्वास्थ्य संबंधी पेट में परेशानी होगी। जातक गुरु पूजन करें, काले तिल का दान करें।

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातको के लिए आज का दिन छठे स्थान में शनि ग्रह स्थिति से सभी अवरोधक समाप्त होगा। जातक का रुका हुआ काम बनेगा, हनुमान जी का पूजन दर्शन करें।

तुला राशि

तुला राशि वाले जातको के लिए आज का दिन मंगलमय रहेगा। जातक को टेक्निकल शिक्षा से लाभ होगा, तिल दान करें गणेश पूजन करें, सफेद वस्तु का दान करें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातको के लिए आज का दिन तेजस्वी स्वभाव से सफलता मिलेगी। जातक का सोचा हुआ काम बनेगा, नौकरी में प्रमोशन होगा हनुमान चालीसा का पाठ करें।

धनु राशि

धनु राशि वाले जातको के लिए आज का दिन अपने लोगो से हानि होगी। जातक सावधान रहें दिया गया धन वापस नहीं होगा।

मकर राशि

मकर राशि वाले जातको के लिए आज का दिन मंगलमय रहेगा, पांचवे स्थान में गुरु शिक्षा से प्रगति होगी। जातक को नौकरी में प्रमोशन होगा, हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातको के लिए आज का दिन लग्न में शनि ग्रह स्थिति से न्याय संगत काम होगा। जातक काले कोयला को जल में प्रवाहित करें।

मीन राशि

मीन राशि वाले जातको के लिए आज का दिन अपने लोगो से हानि होगी। जातक सावधान रहें शिव पूजन करें, काले तिल का दान करें।

आज का राहु काल :- आज का राहु काल शाम को 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक रहेगा। जो शुभ काम में बाधा उत्पन्न करेगा, इससे बचकर काम करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow