खागा तहसील के बुदवन गाँव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ हुआ प्रारम्भ

May 2, 2025 - 20:30
 0  192
खागा तहसील के बुदवन गाँव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ हुआ प्रारम्भ

फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के बुदवन गांव में मां दुर्गा जी की स्थापना एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का दिव्य आयोजन के प्रथम दिवस में शास्त्रीयों और ब्राह्मणो द्वारा कलश यात्रा निकाल कर कथा का प्रारम्भ हुआ।बताते चलें कि शुक्रवार 02 मई 2025 को खागा क्षेत्र के बुधवान ग्राम पंचायत में श्रद्धांलुओं और कथा वाचकों कलश यात्रा निकालकर कथा की शुरुआत कर दी गई है साथ ही बताया गया कि प्रतिदिन दोपहर 2.30 से शाम 6 बजे 8 मई वृहस्पतिवार तक चलेगा। जिसमें कार्यक्रम में अयोध्या एंव मध्य प्रदेश के नर्मदा व भोपाल के महान दिव्य विभूतियो का भी आगमन होना सुनिश्चित हुआ है

कथा वाचक ब्यास– 

परम श्रद्धेय आचार्य पंडित गंगाराम भागवत रत्न (चित्रकूट धाम) के मुख़ार बिन्दु से कथा का प्रवचन होगा। साथ ही वाटर वुमन शिक्षा पाठक (नर्मदा खंड) की महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनंत विभूषित परमपूज देवी मां शिवांगी नंद गिरी जी (भोपाल) महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनंत श्री विभूषित आचार्य स्वामी चित्रा प्रकाश शास्त्री जी... (वृंदावन) महामंडलेश्वर श्री 1008 श्री महंत डॉ स्वामी महेश योगी जी... (अयोध्या)

कार्यक्रम आयोजक कर्ता - डॉ संतोष कुमार सिंह प्रोफेसर हरिशंकर सिंह ने बताया कि महान विभूतियों की उपस्थिति रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow