अमेठी में बाबा साहब की जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम : शिव प्रताप यादव रहे मुख्य अतिथि

Apr 14, 2023 - 19:00
 0  124

अमेठी । अमेठी जनपद ककवा में बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंती उनको समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व् पदाधिकारियों ने अम्बेडकर जी को याद करते हुए बड़े ही सहज तरिके से मनाई।  कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के तमाम समर्थक मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम में सम्मलित होने पहुंची अमेठी की विधायक कार्यक्रम में पहले से मौजूद कार्यकर्ताओं के विरोधपूर्ण व्यव्हार को देखते हुए कार्यक्रम से चली गयी जो की चर्चा का विषय बना हुआ है।  
गुरुवार को बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर अमेठी के ककवा में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सपा नेता शिव प्रताप यादव ने कहा कि बाबा साहब कहते थे कि बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।  समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार  करना होगा मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए। हम सबसे पहले और अंत में भी भारतीय हैं। भाग्य में विश्वास रखने के बजाए अपनी शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए।  जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है, वो आपके किसी काम की नहीं।

सपा नेता ने कहा कि बाबा साहब का मत था कि जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए।  उदासीनता एक ऐसे किस्म की बीमारी है जो किसी को प्रभावित कर सकती है।यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए। जो कौम अपना इतिहास तक नहीं जानती है, वे कौम कभी अपना इतिहास भी नहीं बना सकती है। कार्यक्रम में हरजीत राज,विमल किशोर, राजाराम आर्य, राजबहादुर मौर्य, रोहित यादव, राजकुमार बौद्ध, राजेश कुमार सरोज सहित भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम से लौट गयी विधायका

समजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी अम्बेडकर जयंती मन रहे थे और कार्यक्रम आयोजति कर  रहे थे तभी वह कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए विधायका महाराजी प्रजापति पहुंची, विधायका के पहुँचते ही कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और कहा की आपको निमत्रण नहीं है कार्यक्रम का  और आक्रोश जाहिर करने लगे यह देख विधायका कार्यक्रम में शामिल हुए बिना लौट गयी।   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow