सीतापुर के पत्रकार की गोली मारकर हत्या लोगों में भरा आक्रोश
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए कि एक दैनिक अखबार के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या कर दी. यह घटना सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हेमपुर नेरी गांव के पास शनिवार, 08 मार्च को दोपहर लगभग 3:15 बजे हुई. इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी और फिर तीन गोलियां दाग दीं. कुछ देर बाद जब लोगों ने देखा तो इसे रोड एक्सीडेंट मानकर राघवेंद्र बाजपेई को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उनके शरीर पर गोलियों के निशान पाए. जहां डॉक्टरों ने पुलिस से संपर्क कर घटना की पूरी जानकारी दी
बताते चलें कि राघवेंद्र बाजपेई दैनिक जागरण के महोली तहसील के संवाददाता थे
पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध
वही इस घटना के विरोध में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने राजधानी मार्ग पर कैंडल मार्च निकाला प्रदर्शन में शामिल पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया
पत्रकार समुदाय ने आनंद घाट पर अपने साथी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने राघवेन्द्र बाजपेई की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.पत्रकारों ने योगी सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि मुआवजे से परिवार का भरण-पोषण सुनिश्चित हो सकेगा.
What's Your Reaction?






