सदियों से श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक बना है ढेला बाबा(पासी बाबा)मंदिर

May 11, 2025 - 19:57
 0  96
सदियों से श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक बना है ढेला बाबा(पासी बाबा)मंदिर

फतेहपुर जनपद मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बिंदकी तहसील के सिजौली ग्राम सभा में स्थिति है विशेष मंदिर यह मंदिर क्षेत्र की जनता के श्रृद्धा और विश्वास का प्रतीक है। यहां के लोगों का मानना है इस मंदिर में जो शिवलिंग है कोई साधारण शिवलिंग नहीं है अपितु एक चमत्कारी शिवलिंग जहां पर लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं । इस मंदिर के पश्चिम दिशा में एक अद्भुत तालाब है जो लोगों के लिए एक वरदान है लोगों का मानना है इस तालाब में स्नान मात्र से शारीरिक विकार सही हो जाते हैं जैसे कि मस्से, मुंहासे आदि अनेक प्रकार की त्वचा से संबंधित बीमारियां सही हो जाती हैं । इस तालाब के तट में स्थिति पीपल वृक्ष की जड़ों के समीप मिट्टी के छोटे छोटे टुकड़े चढ़ने से भी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस मंदिर में बुद्धपूर्णिमा के उपलक्ष्य में विशाल मेला लगता है जिसमें आसपास जनमानस और दूरस्थ लोग भी अपनी मनोकामनाओं के पूर्ण करने और शारीरिक विकारों को दूर करने के लिए लोग पहुंचते हैं ।साथ ही श्रृद्धा की तालाब में डुबकी लगाते हुए पीपल के वृक्ष में मिट्टी चढ़ाते हैं और मंदिर में स्थिति शिवलिंग में पूजा अर्चना करते हैं और विशाल मेले में बच्चों के मनोरंज के साथ दैनिक जीवन में उपयोगी अनेक प्रकार की वस्तुओं की पुरुष और महिलाएं खरीदारी करते हैं अपने और अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow