खागा में समाजवादी पार्टी का जनसंपर्क कैम्प कार्यालय हुआ भव्य उद्घाटन

राष्ट्रीय सचिव नरेश कोरी ने सपा सांसद को 51 किलो का माला पहनकर भव्य स्वागत किया

Apr 19, 2025 - 19:19
 0  33
खागा में समाजवादी पार्टी का जनसंपर्क कैम्प कार्यालय  हुआ भव्य उद्घाटन

फतेहपुर जनपद के खागा निम टोला में मोती सिंह पटेल मैनेजर साहब के आवास में हर महीने के तीसरे शनिवार को जनता दरबार लगाया जाएगा जिसमें खागा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जन समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण भी कराया जाएगा।सम्मान में 51 किलो का माला पहना करके नरेश कोरी राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा नेता ने स्वागत किया। फतेहपुर सपा सांसद नरेश पटेल ने कहा कि पी डी ए की विचारधारा जनता के अनुकूल रहेगा।जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव जी पूर्व डीआईजी राम तीरथ परमहंस संगीता राज पासी अफसर अली नगर अध्यक्ष शिव सिंह यादव पूर्ण नगर अध्यक्ष कलीम शेख प्रतिनिधि नागेंद्र यादव अखिलेश मौर्या मनीष दिवाकर संतोष गुरुजीविधानसभा अध्यक्ष अफसर अली, कमलेश वर्मा,राजू कुर्मी,नगर अध्यक्ष खागा शिव सिंह यादव,धाता नगर अध्यक्ष प्रवीण पटेल जी, नागेन्द्र यादव,राजन यादव,अजीत पटेल जी प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी, लवकुश सिंह पटेल जी, महफूज ख़ान,रोहित निषाद विधानसभा अध्यक्ष छात्र सभा, अखण्ड पटेल जी, महेंश फौजी, गनेश नामदेव, मोहसिन राईन, अंकित यादव,कलीम शेख, लल्ली यादव, जावेद ज्वाला, कुलदीप यादव, मनीष दिवाकर, विपिन शर्मा, देवेन्द्र कुमार गौतम, सचिन यादव, आदि समाजवादी साथी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow