अखरी के ट्रिपल मर्डर हत्याकांड के बाद आरोपियों के परिजन पहुंचे गांव, ग्रामीणों ने जताया विरोध, स्कॉर्पियो को किया क्षतिग्रस्त

May 15, 2025 - 19:52
 0  253
अखरी के ट्रिपल मर्डर हत्याकांड के बाद आरोपियों के परिजन पहुंचे गांव, ग्रामीणों ने जताया विरोध, स्कॉर्पियो को किया क्षतिग्रस्त

फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र अंतर्गत अखरी गांव में हुई ट्रिपल मर्डर की घटना को लेकर जहां ग्रामीणों के अंदर अभी भी गुस्सा व्याप्त है। वही मामले को ठंडा होते जानकार मुख्य हत्या आरोपी सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह की पत्नी ममता सिंह एवं उसकी बहू बीनू सिंह पत्नी भूपेंद्र सिंह अपनी एक अज्ञात महिला रिश्तेदार एवं तीन अन्य युवकों के साथ घर में रहने के लिए गांव पहुंचे थे, जिसका ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया।

इस दौरान घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो पर ईट पत्थर से हमला भी कर दिया जिसकी वजह से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वही इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हत्या के मुख्य आरोपी की पत्नी ममता सुमित अन्य लोगों को हिरासत में लेकर थाने में लाकर बिठा दिया है। उधर अखरी गांव के रहने वाले ग्रामीण भी थाने पहुंच गए और इसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन के नेताओ को दी जिसकी वजह से हथगाम थाना परिसर में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी पहुंच गए हैं और इस मांग पर आने हैं कि हत्या और उपयोग का परिवार अब गांव के अंदर नहीं रहेगा और अगर पुलिस द्वारा जबरन उनको गांव में घुसने की अनुमति दी जाती है तो इसका जमकर विरोध किया जाएगा। लोगों का कहना है कि किसी भी कीमत पर हत्या आरोपियों का परिवार गांव में घुस नहीं पाएगा, अगर प्रशासन अपनी मर्जी चलाता है तो इसका खामियाजा भी प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए हथगाम थाने में हुसैनगंज, खागा, थरियांव एवं सुल्तानपुर घोष थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगा हुआ है। इस घटना के दौरान बताते हैं कि एक पुलिसकर्मी जय सिंह यादव भी मामूली रूप से घायल हुआ है, किंतु इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। ग्रामीणों के द्वारा जिस वाहन से हत्या आरोपियों के परिजन पहुंचे थे, उसको ईट पत्थर से प्रहार करके क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिसका नंबर यू पी 72 बीएफ 0009 है तथा उसमें जनसत्ता दल भी लिखा हुआ है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को अपनी हिरासत में लेते हुए थाने में खड़ा करा दिया है।ज्ञात रहे की अखरी गांव के प्रधान पुत्र एवं भारतीय किसान यूनियन के नेता पप्पू सिंह, उनके भाई अनुज सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह व पप्पू सिंह के पुत्र अभय सिंह की सुरेश सिंह समेत उसके पुत्रो एवं साथियों ने मिलकर 10 अप्रैल की सुबह करीब 8:00 बजे गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी थी, इसके बाद से हत्यारोपियों के खिलाफ ग्रामीणों के अंदर गुस्सा व्याप्त है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow