अभिनेता से एमपी बने सनी देओल की सदस्यता पर लटकी तलवार, गंभीर आरोपों पर क्या जाएगी सांसदी!

अभिनेता से सांसद बने सनी देओल की लोकसभा सदस्यता पर खतरे के बादल मंडराने लगे है. 2019 में पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते सांसद सनी देओल की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है. लोकसभा स्पीकर को सदस्यता रद्द करने के लिए लिखा गया पत्र।

Feb 15, 2023 - 13:42
Feb 17, 2023 - 16:57
 0  45
अभिनेता से एमपी  बने सनी देओल की सदस्यता  पर लटकी तलवार, गंभीर आरोपों पर क्या जाएगी सांसदी!

एक्शन हीरो सनी देओल ने 2019 में अपनी राजनैतिक पारी की शुरुआत पूर्व सांसद और अभिनेता रहे विनोद खन्ना की पारंपरिक सीट गुरदासपुर से की थी. वह जब गुरदासपुर चुनाव लड़ने पहुंचे तो जनता ने उन्हें अपनी पलकों पर बिठाकर भारी भरकम जीत से लोकसभा के मंदिर कही जाने वाली संसद में भजने का काम किया। जनता को उम्मीद थी कि वह विनोद खन्ना की तरह गुरदासपुर के विकास कार्यों को अपने फिल्मी जोश की तरह आगे बढ़ाएंगे। लेकिन जनता के इन सारे अरमानों पर पानी फिर गया. सनी देओल के चुनाव जीत कर लोकसभा पहुँचने के बाद फिर वह वापस लौट कर नहीं आये. आक्रोशित जनता उनकी वापसी का इंतज़ार करते करते जब थक गए तब जाकर उन्होंने लोक सभा स्पीकर को एक पत्र लिखा जिसमें सनी देओल की लोकसभा सदस्यता को रद्द करने की मांग रख दी.

गुरदासपुर के मोहल्ला संत नगर निवासी अमरजोत सिंह ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर सनी देओल की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग रखी है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे पत्र में मांग की गयी है कि क्षेत्र की जनता ने उनसे जो अपेक्षाएं की थी उस पर वह खरे नहीं उतरे है. 2019 में चुनाव जीतने के बाद पिछले 4 सालों से क्षेत्र में वह एक बार भी जनता का हाल चाल लेने नहीं आये है. अमरजोत सिंह ने लोकसभा स्पीकर को लिखे पत्र में मांग रखी है कि सनी देओल को संसद सदस्य के तौर पर मिलने वाले भत्तों को फौरन बंद कर दिया जाए. संसद सदस्य के तौर पर सनी देओल अपनी कर्तव्यों का पालन नहीं कर पा रहें है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow