इन 6 वेबसाइट को कभी न खोलें, बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

अगर आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो रुकें पहले ये आर्टिकल पढ़ लें, जी हाँ अगर आप सोच रहे की ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई किया जाए तो रुके, पहले ये जान लें की भारत सरकार ने आपको चेतावनी दे दी है की आप ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले सावधान हो जाए, भारत सरकार ने 6 ऐसी वेबसाइट के बारे में जानकारी दी है जो ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए चलायी जाती है.
बढ़ते इंटरनेट को देख कर अब हैकर्स भी नए नए तरीके से लोगों को अपने जाल में फ़साने के तरीके ढूंढ रहे है ऐसे में अब हैकर्स, वेबसाइट और ऐप के जरिये पासपोर्ट का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने, अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने और अन्य सेवाओं सहित सेवाओं की पेशकश करने का दावा करते हैं.
भारत सरकार ने लोगो को आगाह किया है की लोग स्कैमर्स के जाल में न फसें और इनसे सतर्क रहे.
ये रही फ़र्ज़ी वेबसाइट
www.passportindiaportal.in
www.applypassport.org
www.passport-india.in
www.online-passportindia.com
www.passport-seva.in
www.indiapassport.org
ये है सरकार की आधिकारिक वेबसाइट
www.passportindia.gov.in
What's Your Reaction?






