यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी,बीजेपी सपा की शाख की लड़ाई देखे किन किन सीटो पर हो रहा मतदान
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में सिर्फ उत्तर प्रदेश की बात करे तो आज 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा जो एनडीए इण्डिया गठबन्धन में जोरदार टक्कर देखने को मिल रहा है आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।
देश में लोकसभा का चुनाव है चुनाव अपने अंतिम फेज प्रवेश कर चुका है वही आज चुनाव के 6वें चरण में 14 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। 162 कैंडिडेट मैदान में हैं। 2.70 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे बता इस चुनाव का सबसे बड़ा चिंता है की वोटिंग परसेंटेज बहुत कम पड़ रहा है नेता से इस मुद्दे पर सवाल करने से नेताओ का कहना है की भीषण गर्मी के वजह से लोग घर से नही निकल पा रहे इस कारण वोटिंग पर्सेंटेज में कमी आ रही है लेकिन वही राजनितिक जानकार का कहना है की जनता अपने नेताओ के काम से खुश नहीं है इसलिए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे है अब देखना होगा 6 चरण में जानता का क्या मूड जय क्योंकि इस बार सिर्फ उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यह बीजेपी और समाजवादी पार्टी में काटे का टक्कर है अब देखना होगा कि इस फेज में कितना पर्सेंटेज चुनाव पड़ता है
वही अगर उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सियासी चेहरों के चुनाव पर सबकी नजरें हैं। 9वीं बार सांसद बनने के लिए मेनका गांधी सुल्तानपुर से मैदान में हैं। डुमरियागंज से जगदंबिका पाल 5वीं बार सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।बाहुबली राजा भैया और धनंजय सिंह के असर वाली सीटों पर भी वोटिंग है। धनंजय सिंह भाजपा के लिए चुनाव कैंपेन करते रहे, जबकि राजा भैया ने सपा को समर्थन दिया है।इसी के साथ बलरामपुर की गैंसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग भी शुरू हो गई।
आपको बता दें मतदान शाम छह बजे तक पोलिंग बूथ की कतार में जितने भी वोटर लगे होंगे, वह सभी मताधिकार का प्रयोग करने के हकदार रहेंगे। सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्तकबीर नगर, लालगंज (सु.), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सु.) और भदोही ये 14 सीटें हैं जिन पर आज वोटिंग हो रही है। इनमें से प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर चूंकि सबसे अधिक 26 प्रत्याशी हैं, और एक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की बैलेट यूनिट पर अधिकतम 15 उम्मीदवार तथा एक नोटा का बटन होता है, इस नाते इस सीट के हर मतदान केन्द्र के हर पोलिंग बूथ पर ईवीएम की दो-दो बैलेट यूनिट लगायी जाएंगी। 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो इन 14 सीटों में से सबसे अधिक 61.08 प्रतिशत मतदान अम्बेडकरनगर सीट पर और सबसे कम 48.70 प्रतिशत मतदान फूलपुर सीट पर हुआ था। चुनाव में कुल 28,171 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
बता दें यूपी में आज सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में वोटिंग हो रही है।
चुनाव शांति से जिसके लिए डेढ़ लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
आपके बता दें लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए डेढ़ लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें 8,840 निरीक्षक व उपनिरीक्षक, 68,191 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 48,901 होमगार्ड, 49 कंपनी पीएसी और 229 सीएपीएफ को तैनात किया गया है। इसके अलावा फोर्स मल्टीप्लायर के रूप में 18,862 ग्राम चौकीदार और 443 पीआरडी जवान भी तैनात किए गए हैं।
2019 में 14 सीटों में 9 पर भाजपा का कब्जा था, सिर्फ 1 सीट आजमगढ़ सपा जीत सकी थी। जबकि बसपा ने 4 सीटें जीती थीं।
सीएम ने की अपील, अधिक से अधिक मतदान करें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को छठे चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर देश और प्रदेश के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपका अमूल्य वोट आत्मनिर्भर विकसित भारत के संकल्प को साकार करेगा।
What's Your Reaction?






