पांचवे चरण का चुनाव में 10 बजे तक का देखे किन किन सीटो पर कितने प्रतिशत डालें गए वोट

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। इसके अलावा लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे। मतदान की जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए हर मतदान केंद्र पर पेयजल, धूप से बचाव, अनवरत बिजली आपूर्ति आदि के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा, जो भी मतदाता शाम छह बजे तक पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

May 20, 2024 - 11:59
 0  20
पांचवे चरण का चुनाव में 10 बजे तक का देखे किन किन  सीटो पर कितने प्रतिशत डालें गए वोट
पांचवे चरण का चुनाव में 10 बजे तक का देखे किन किन  सीटो पर कितने प्रतिशत डालें गए वोट

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 14 सीटों पर वोटिंग चल रही है। सुबह 9 बजे तक यानी 2 घंटे में 12.89% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा बांदा में 14.57% और सबसे कम गोंडा में 9.55% वोटिंग हुई इन 14 सीटो में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली यूपी के 2 सीट है वो है रायबरेली और अमेठी जहा आज बीजेपी और कांग्रेस के शाख की लड़ाई है कही ना कही आज सबकी नजर यूपी की रायबरेली अमेठी कौसरगंज पर है 

वही एक पांचवे चरण में एक बुरी खबर सामने आ रही है जहा महोबा में देर रात ड्यूटी के दौरान CRPF जवान की मौत हो गई है। महोबा और गोंडा में कई पोलिंग बूथों पर EVM खराब हो गई है। कौशांबी में एक पोलिंग बूथ पर सड़क को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है। अभी तक एक भी वोट नहीं पड़े हैं।

वही यूपी में आज मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग हो रही है। 144 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं।

आपको बता दें 14 में 13 सीटों पर भाजपा और 1 (रायबरेली) कांग्रेस के पास है। 14 में से चार सीटें रिजर्व हैं। इन सीटों पर कुल 2.71 करोड़ वोटर्स हैं।

इन 21 जिलों में आती हैं 14 सीटें

ये 14 लोकसभा सीटें लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, गोण्डा, बहराइच तथा बलरामपुर जिले में हैं।

कुल 2,71,36,363 वोटर

आपको बता दें जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में इन 14 लोकसभा सीटों पर कुल 2 करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता हैं, जिसमें एक करोड़ 44 लाख 5 हजार 97 पुरुष, एक करोड़ 27 लाख 30 हजार 186 महिला और 1,080 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

मोहनलालगंज सु. में सबसे ज्यादा वोटर

आपको बता दें पांचवे चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता मोहनलालगंज (सु.) तथा सबसे कम मतदाता बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

4 केंद्रीय और एक प्रदेश के मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर इस फेज में चार केंद्रीय मंत्री- अमेठी से स्मृति ईरानी, फतेहपुर से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, लखनऊ से राजनाथ सिंह और मोहनलालगंज से कौशल किशोर

की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं, रायबरेली से भाजपा ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

राहुल गांधी और करण भूषण सिंह पर सबकी नजरें

रायबरेली से इस बार सोनिया गांधी की जगह उनके बेटे राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ, कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह चुनावी मैदान में हैं।

अर्धसैनिक बलों की तैनाती 

आपके बता रहे मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 15 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 2416 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 327 जोनल मजिस्ट्रेट, 549 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3619 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 7426 भारी वाहन, 7410 हल्के वाहन तथा 1,28,642 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। पकाचुनाव को > शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।

आपको बता दें स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है। अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के लिए आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गई है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 19 व 20 मई को झांसी में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन 20 मई को लखनऊ में रहेगी।

आपको बता दें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फार्मेशन स्लिप निर्वाचकों को वितरित कराई गई है, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। पांचवें चरण में कुल 2 करोड़ 65 लाख 90 हजार 01 मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भो वितरण किया गया है।

वही पांचवें चरण के जनपदों में 49 लाख 426 परिवारों को वोटर गाइड वितरित की गई है। पांचवें चरण के जनपदों में 27 अक्टूबर, 2023 से 19 मई, 2024 तक कुल 20 लाख 56 हजार 664 मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराए गए हैं। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow