योगी सरकार ने किया 18 आईपीएस के तबादला
योगी सरकार ने रविवार को 18 आईपीएस का तबादला कर दिया. ये सभी 2021 और 2022 बैच के अधिकारी हैं। केशव झा को अयोध्या से मुरादाबाद भेजा गया है. अनंत चन्द्रशेखर को प्रयागराज से आज़मगढ़,

योगी सरकार ने रविवार को 18 आईपीएस का तबादला कर दिया. ये सभी 2021 और 2022 बैच के अधिकारी हैं। केशव झा को अयोध्या से मुरादाबाद भेजा गया है. अनंत चन्द्रशेखर को प्रयागराज से आज़मगढ़, रालापल्ली वराग कुमार को लखनऊ से गोरखपुर, देवेन्द्र कुमार को वाराणसी से बरेली, डॉ. मुकुर्ता को कानपुर से लखनऊ कमिश्नरी, सुधांशु नायक को सहारनपुर से कानपुर, श्रवण रुनवाल को मुरादाबाद से लखनऊ, डॉ. आई. सोनी को वाराणसी, राजकुमार मीना को बुलन्दशहर से प्रयागराज, सुमित सुधाकर को गाजियाबाद से कानपुर भेजा गया।
इसके अलावा भोसले विनायक को मुजफ्फरनगर से आगरा, अंकित जैन को झांसी से मेरठ, मनोज यादव को नोएडा से सहारनपुर, निजुल को मेरठ से बुलंदशहर, ट्विंकल जैन को मथुरा से नोएडा, लिप्पी नागवाच को अलीगढ़ से गाजियाबाद, कुमार कुमार को गोरखपुर से झाँसी, मयंक पाठक को आगरा से अलीगढ भेजा गया है. इन सभी को एएसपी यानी सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
What's Your Reaction?






