बिहार में नहाने के दौरान 18 लोग डूबे:, औरंगाबाद में 8 बच्चों की मौत
बिहार में नहाने के दौरान 18 लोग डूबे:, औरंगाबाद में 8 बच्चों की मौत, पटना में एक बच्ची का शव, मोतिहारी में डूबी मां-बेटी का शव.

बिहार के अलग-अलग जिलों में तालाब में डूबने से 18 लोगों की मौत हो गई. उनमें से 14 की मौत हो गई. इनमें 10 बच्चे भी शामिल हैं. औरंगाबाद में दो अलग-अलग जगहों पर 8 बच्चे तालाब में डूब गए. एक की तलाश है.पटना के विहटा में सोन नदी में 4 लोग डूब गये. इसमें एक लड़की का शव मिला. 3 लोगों की तलाश जारी है. वहीं, मोतिहारी में एक अलग घटना में मां-बेटी समेत 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई. जिले भर में विजय उत्सव के दौरान तालाब में नहाने के दौरान हादसे हुए.
औरंगाबाद में नहाने के दौरान 9 बच्चों की मौत, 8 की मौत
औरंगाबाद में पहली घटना मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के कुशहा गांव की है, जहां 4 बच्चे आहर (तालाब) में नहाने गए थे. वीरेंद्र यादव की पुत्री सोनाली कुमारी (15), जुगल किशोर यादव की पुत्री नीलम कुमारी (12), उपेन्द्र यादव के पुत्र पंकज कुमार (8), सरोज यादव की पुत्री राखी कुमारी (15) पानी में डूब गयीं.
दूसरा मामला वरुण थाना क्षेत्र के इटहट गांव का है. यहां 5 बच्चे तालाब में नहाने गए थे. मृतकों में गौतम सिंह की दो बेटियां अंकु कुमारी (11) और निशा कुमारी (10), गुड्डु सिंह की बेटी चुलबुली कुमारी (12), मनोज सिंह की बेटी लाजो कुमारी (10) की मौत हो गयी. एक की अभी भी तलाश की जा रही है.
परिजनों में मचा हाहाकार
इस घटना के बाद मृतक बच्चे का परिवार शोक में डूबा हुआ है. दोनों स्थानों पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी है. मालूम हो कि बुधवार की शाम जया उत्सव के मौके पर सभी लोग स्नान करने गये थे. फिर तालाब के गड्ढे के पास गया. 8 बच्चों की डूबने से मौत हो गई.
एसडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू की
बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद हलकोरिया चौक गांव के 4 लोग सोना स्नान करने के दौरान डूब गये. एक लड़की का शव मिल गया है, तीन अन्य की तलाश जारी है. मृतक अंजली कुमारी अमनाबाद गांव के शिवनारायण राय की बेटी है. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ललिता देवी, सोनी कुमारी और तेरेगनी कुमारी की तलाश में जुटी है.
What's Your Reaction?






