कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी,3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी,3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका; 6 दिन पहले कठुआ में एक आतंकी मारा गया था

Oct 5, 2024 - 07:33
 0  18
कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी,3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। भारतीय सेना की चीनी कोर ने शनिवार को यह जानकारी दी.

चीनी कोर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि इसके तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। तभी आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका.

इससे पहले 29 सितंबर को कठुआ जिले की बिलवार तहसील के कोग-मंडली में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. एक आतंकी मारा गया. 28 सितंबर को इसी मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए थे.

कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, 5 सुरक्षाकर्मी घायल
शनिवार 28 सितंबर को कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में भी मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. गोलीबारी में सेना के चार जवान और कुलगाम के एएसपी घायल हो गए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow