कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस का बड़ा बयान अप्रैल 2024 अब तक का सबसे गर्म महीना में रिकॉर्ड जानें आखिर क्यों बढ़ रही है गर्मी और लू ?

आपको बता दें यूरोप की जलवायु एजेंसी कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस का कहना है कि अप्रैल 2024 अब तक का सबसे गर्म महीना रिकॉर्ड किया गया है। अप्रैल 2024 में जबरदस्त गर्मी रही और इस दौरान दुनियाभर में बाढ़, सूखा, बारिश जैसी आपदाओं से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। यह लगातार 11 वां महीना है, जिसमें रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया। तापमान में वृद्धि की वजह अल नीनो प्रभाव और जलवायु परिवर्तन को माना जा रहा है

May 8, 2024 - 12:00
May 8, 2024 - 12:05
 0  49
कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस का बड़ा बयान अप्रैल 2024 अब तक का सबसे गर्म महीना में  रिकॉर्ड  जानें आखिर क्यों बढ़ रही है गर्मी और लू ?
कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस का बड़ा बयान अप्रैल 2024 अब तक का सबसे गर्म महीना में  रिकॉर्ड  जानें आखिर क्यों बढ़ रही है गर्मी और लू ?

देश में इस बार गर्मी अपने चरम पर है रिकार्ड तोड गर्मी की तपिश से आमजन परेशान है तो वही पहाड़ी क्षेत्रों बारिश और ओले पड़ रहे है मौसम विभाग के  रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में औसत तापमान 15.03 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि 1850-1900 में पूर्व औद्योगिक काल के तापमान की तुलना में 1.58 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं 1991-2020 की तुलना में अप्रैल 2024 का औसत तापमान 0.67 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहाभारत में लगातार तापमान बढ़ने से हीटवेव के दिनों में बढ़ोतरी हो रही है और इससे बहुत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर तब जब देश में लोक सभा के इलेक्शन चल रहे हैं.

आखिर क्यों बढ़ रही है गर्मी और लू ?

वही भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दी थी कि इस साल अप्रैल से जून तक औसत रूप से लू वाले दिनों की संख्या दोगुनी रहेगी. साल 2023 की तुलना में यह साल ज्यादा गर्म रहने की संभावना है. 2023 अभी तक के इतिहास में सबसे गर्म वर्ष के रूप में दर्ज हो चुका है. यानी समझा जा सकता है कि गर्मी का मिजाज इस बार क्या रहने वाला है. देश के कुछ स्थानों पर तो अभी से ही तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है जबकि ज्यादातर जगहों पर यह 42-45 डिग्री के बीच रह रहा है.

बढ़ रहा औसत तापमान

रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में औसत तापमान 15.03 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि 1850-1900 में पूर्व औद्योगिक काल के तापमान की तुलना में 1.58 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं 1991-2020 की तुलना में अप्रैल 2024 का औसत तापमान 0.67 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इससे पहले अप्रैल 2016 में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया था, लेकिन अप्रैल 2024 ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। कॉपरनिकस क्लाइमेंट एजेंसी के निदेशक कार्लो बूनोटेम्पो ने बताया कि इस साज की शुरुआत में अल नीनो प्रभाव चरम पर था, लेकिन अब पूर्वी प्रशांत महासागर की सतह का तापमान वापस सामान्य होने की तरफ बढ़ रहा है, इसके बावजूद अभी भी समुद्र की सतह का तापमान बढ़ा हुआ है, जिसके असर से ही माना जा रहा है कि अप्रैल 2024 में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया।

इस बार रही बारिश की कमी

अप्रैल में प्री मानसून बारिश और आंधी-बारिश की कमी को तापमान बढ़ने का कारण माना जा रहा है. इसी के साथ देशव्यापी रूप से बारिश में 20 प्रतिशत तक की कमी रही है. अप्रैल 2024 में देश के दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में बारिश 12.6 मिमी हुई जोकि साल 1901 के बाद से पांचवीं सबसे कम बारिश है और 2001 के बाद से सबसे कम. इसके बाद पूर्व और उत्तर पूर्व भारत का नंबर है जहां बारिश में करीब 39 प्रतिशत की कमी रही है.

वही आईएमडी के महानिदेशक संजय महापात्र के अनुसार ओमान, इससे सटे हुए क्षेत्रों और आंध्र प्रदेश में एंटीसाइक्लोन परिस्थितियों की निरंतर उपस्थिति के कारण मौसमी प्रक्रिया ठीक से बन ही नहीं पाई. इस कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अधिकांश दिन समुद्री हवा नहीं पहुंची जिससे जमीन से चलने वाली गर्म हवा को खुला रास्ता मिला और तापमान बढ़ा. हालांकि लगातार पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमोत्तर के मैदानी क्षेत्र में हीटवेव का असर नहीं रहा. इसके अलावा अल नीनो के बचे प्रभाव ने भी हीटवेव में बढ़ोतरी की है.

मई में क्या रहेगा मौसम

गर्मी के मौसम के मुख्य महीने मई की शुरुआत के साथ ही दक्षिणी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और गुजरात में सामान्य से अधिक तापमान वाले दिनों की संख्या 5 से आठ तक बढ़ सकती है. वहीं, इस महीने में राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों, अंदरूनी ओडिशा, गंगा किनारे वाला पश्चिम बंगाल का क्षेत्र, झारखंड, बिहार, उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक और तेलंगाना के साथ तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अधिक तापमान वाले दिनों की संख्या 2 से 4 तक बढ़ सकती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow