Meerut murder case: मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों का मर्डर, इलाके में सनसनी का माहौल
मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मेरठ के लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
इनमें बच्चे भी शामिल हैं। हत्या कर शव बोरे में बंद कर बेड में छिपाए गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग माैके पर इकट्ठा हो गए। पूछताछ में पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बुधवार से पूरा परिवार गायब था। किसी ने इन्हें नहीं देखा। आज लाश मिलने की बात सामने आई है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि परिवार के 5 लोगों की पत्थर काटने से मशीन गला काटा गया है। पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है। मरने वालों में पति मोईन, पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) शामिल हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था।
What's Your Reaction?