Kanpur News: सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला BJP नेता गिरफ्तार
कानपुर में सीसामऊ से सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला भाजपा नेता धीरज चड्ढा गिरफ्तार हो गया है। देर रात सपा नेताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया। देर रात भाजपा नेता को उसके घर से गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम पहुंची। लेकिन इसके पहले ही वह फरार हो गया। पुलिस ने परिवार वालों को सलाह दी कि हाजिर करवा दो। नहीं पुलिस कड़ाई से पेश आएगी। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी धीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा नेता द्वारा सपा विधायक को फोन कर धमकी दिए जाने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उनका कहना है कि जन प्रतिनिधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?