Delhi Election 2025: दिल्ली में फर्जी वोट पर मचा संग्राम, संजय सिंह ने BJP के नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप

Jan 11, 2025 - 15:59
 0  10
Delhi Election 2025: दिल्ली में फर्जी वोट पर मचा संग्राम, संजय सिंह ने BJP के नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ पांच फरवरी को मतदान होंगे। चुनावी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। दिल्ली में फर्जी वोट का मुद्दा गरमाया हुआ है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय सिंह ने दावा किया है कि भाजपा के सांसदों के सरकारी आवास के पते पर फर्जी वोट बनवाये जा रहे हैं। 

संजय सिंह ने कहा कि बीजपी सांसद सीपी जोशी ने 14 विंडसर प्लेस नई दिल्ली के पते पर 28 वोट अपने घर पर बनवाने की एप्लिकेशन चुनाव आयोग को दी है। बीजेपी की ओर से गोल मार्केट पोस्ट ऑफिस के पास से 44 वोट, वीपी हाउस के 1 फ्लैट पर 24 वोट, मीना बाग में 24 वोट, महादेव रोड में सासंद के आवास पर 22 वोट, और नवरंग हाउस के छोटे से पते पर 23 वोट बनाने की एप्लीकेशन दिलवाई गई है। संजय सिंह के मुताबिक बीजेपी वोटर लिस्ट में घोटाला कर रही है। बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और सांसद इस घोटाले में शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow