आखिर कब चलेगा ऐसे दबंग भूमि माफिया के ऊपर प्रशासन का चाबुक

अब तो जुल्म की इम्तिहान हो गई साहब नेत्रहीन की जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं दबंग भू माफिया

Jun 13, 2024 - 15:36
Jun 13, 2024 - 15:37
 0  62
आखिर कब चलेगा ऐसे दबंग भूमि माफिया के ऊपर प्रशासन का चाबुक
आखिर कब चलेगा ऐसे दबंग भूमि माफिया के ऊपर प्रशासन का चाबुक

जनपद फतेहपुर के थाना सुल्तानपुर घोष का ताजा मामले के सामने आया है जहां आंखों से ना देख पाने वाले एक बुजुर्ग नबीना मोहम्मद शलीम पुत्र सगीर हसैनी निवासी ग्राम टिकरीपुर थाना सुल्तानपुर घोष खागा जिला फतेहपुर का रहने वाला हैं पूर्णरूप से वो नेत्रहीन गरीब व्यक्ति है। प्रार्थी की भूमि धरी भूमि स्थित ग्राम टिकरीगाटा सं० 237/0.940 हे० है।

 जिस पर गॉव के ही रहने वाले मो० सलमान पुत्रमुकम्मिल, राशिद पुत्र मूर्तजा अहमद, आशिया बेगम पत्नी रूवाब जो कि एकगिरोह बन्द जरायन पेशा गुण्डा प्रवृत्ति के दवंग भू-माफिया है के द्वारा अपनी गुण्डई व दबंगई के बल पर प्रार्थी की भूमि धरी भूमि उपरोक्त पर जबरन कब्जा कर रहे है। जबकि प्रार्थी की उपरोक्त भूमिधरी भूमि पर प्रार्थी द्वारा हद वन्दी व पत्थर गडी का आदेश होने के बावजूद भी उपरोक्त दबंग लोग प्रार्थी की उपरोक्तभूमि पर जबरन नाजायज कब्जा कर रहे है।

आपको बता दें जब प्रार्थी को इस बात की जानकारी हुई तो उसे माँ बहन की गन्दी गन्दी गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए प्रारथ्थी को भगा दिया ऐसी स्थति में प्रार्थी न्यायहित में उक्तप्रार्थना पत्र श्रीमान जी को प्रेषित कर रहा है जिस पर श्रीमान जी के द्वारा उक्त मुल्जिमानो के द्वारा प्रार्थी की भूमि पर किये जा रहे नाजायज कब्जे को तत्कालप्रभाव से रोंका जाना न्यायहित में आवश्यक है।अब देखना यह है कि ऐसे दबंग भूमियों के ऊपर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है मुल्जिमानों के विरूद्ध प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कराकर उपरोक्त मुतल्जिमानों के द्वारा किये जा रहे प्रार्थी की उपरोक्तभूमि पर नाजायज कब्जे को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए आखिर क्या प्रयास करेगा प्रशासन अब क्या मिल सकेगा एक आंखों से नेत्रहीन को इंसाफ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow