फेमस जींस कंपनी जॉर्डनलुका ने लॉन्च की जींस .. दाम सुनकर आप हो जाएंगे हैरान .जाने क्यों चर्चा में आई ये जींस

फेमस जींस कंपनी जॉर्डनलुका ने ये एक ब्रांड के द्वारा एक ऐसी जींस लॉन्च की गई है जिसे पहनने वाले व्यक्ति को देखकर लगता है कि उसने पैंट में ही पेशाब कर ली है. इस जींस के दाम सुनकर आप हैरान हो जाएँगे.

Apr 29, 2024 - 16:36
Apr 29, 2024 - 16:37
 0  70
फेमस जींस कंपनी जॉर्डनलुका ने लॉन्च की जींस .. दाम सुनकर आप हो जाएंगे हैरान .जाने क्यों चर्चा में आई ये जींस
फेमस जींस कंपनी जॉर्डनलुका ने लॉन्च की जींस .. दाम सुनकर आप हो जाएंगे हैरान .जाने क्यों चर्चा में आई ये जींस

किसी भी इंसान की पर्सनैलिटी को निखारने के लिए उसके पहनावे का अहम स्थान होता है. पहनावा ही वो चीज़ है, जो किसी पर आपका इम्प्रैशन डालने का काम करती है. आपके पहनावे को देख कर कोई भी शख़्स अंदाजा लगाता है कि आपका व्यक्तित्व कैसा है? अपनी पर्सनैलिटी को दूसरे से अलग और आकर्षक दिखाने के लिए लोग इसके साथ तरह-तरह के प्रयोग करते हैं। कुछ ऐसे ही फ़ैशन, जो अजीबोगरीब होने की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं.। हाल में ही फैशन के नाम पर कई लोग अजीबों गरीब चीजें अपनाते हैं. कई फ़ैशनेबल चीजें आपको पसंद नहीं आतीं, लेकिन वो फ़ैशन का हिस्सा होती हैं. ऐसे में आपको एक ऐसी जींस के बारे में सुनने को मिले जिसमें पेशाब के दाग का डिज़ाइन है, तो क्या आप इसे खरीदेंगे? लेकिन आप यदि इसे खरीदने का सोचें भी तो शायद इसका दाम सुनकर एक कदम पीछे हटा लें. दरअसल फेमस जींस कंपनी जॉर्डनलुका ने ये नया डेनिम पैंट लॉन्च किया है. इस जींस की क़ीमत 50 हजार रुपये है.

जींस की कीमत इतनी ज्यादा क्यों? 

इस जींस को देखकर लगता है जैसे पहनने वाले व्यक्ति ने पैंट में ही पेशाब कर दी हो. दरअसल फेमस जींस कंपनी जॉर्डनलुका ने ये नया डेनिम पैंट लॉन्च किया है. इस पैंट के आगे कि ओर एक दाग़ है, जिसे देखने पर ऐसा लग रहा है कि पहनने वाले व्यक्ति ने पैंट में ही पेशाब कर दी हो.

आपको बता दें इस जींस के दाग के साथ इसके दाम सुनकर भी लोगों को हैरानी हो रही है. बता दें कि ये जींस ब्रिटिश-इटली मेन्सवेयर ब्रांड की है, जो ऑनलाइन भी उपलब्ध है. इसकी कीमत $811 (लगभग ₹ 67,600) है, वहीं इसी जींस का हल्का वॉश $608 (लगभग ₹ 50,000) में बेचा जा रहा है.

लोग उठा रहे सवाल

फैशन की दुनिया में इस तरह की अजीब चीजें पहनने वालों को वैसे तो कमी नहीं है, लेकिन इस जींस के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों द्वारा इसपर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आख़िर वो कौन शख़्स है जो पेशाब के दाग लगी जींस पहनना चाहता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फ़ैशन के लिए लोग कहां तक जा रहे हैं. इस तरह कई लोग इस जींस की आलोचना कर रहे हैं.    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow