औरैया में हो रही बदनामी के चलते युवक ने पेड़ से लटक कर लगाई फांसी

औरैया : बहन को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही थी कार्यवाही , समाज में हो रही थी बदनामी , दरोगा मांग रहे थे रुपए , पीड़ित युवक ने उठाया खौफनाक आत्मघाती कदम

Jan 3, 2025 - 11:24
 0  9
औरैया में हो रही बदनामी के चलते युवक ने पेड़ से लटक कर लगाई फांसी

औरैया : बहन को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही थी कार्यवाही , समाज में हो रही थी बदनामी , दरोगा मांग रहे थे रुपए , पीड़ित युवक ने उठाया खौफनाक आत्मघाती कदम , पेड़ से लटक कर युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान , पेड़ से लटक रहे युवक के शव को देखकर मचा हड़कंप , सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस , मौके पर मौजूद परिजनों ने दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप , सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे co समेत कई थानों के फोर्स , परिजनों को समझा बुझाकर पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर भिजवाया पोस्टमार्टम के लिए । परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण दरोगा मुकेश कुमार को किया गया सस्पेंड ।

यूपी के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर खेत में एक पेड़ से लटक रहे युवक के शव को देखकर मच गया हड़कंप , सूचना मिलने पर मौके पर परिजन , परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल ।

मृतक कन्हैया की बहन कुछ दिन पूर्व किसी के बहलाने फुसलाने पर घर छोड़कर भाग गई थी , जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाने में मामला दर्ज कर लिया गया , लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने और समाज में हो रही बदनामी के चलते युवक कन्हैया ने आत्मघाती कदम उठाया और पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

मृतक कन्हैया के पिता सुशील कुमार ने बताया कि वह ग्राम दौलतपुर के निवासी हैं , मृतक कन्हैया बीच वाला लड़का था , लड़की के कारण उसकी थाने में सुनाई नहीं हुई और सामाजिक बदनामी के पीछे मर गया। 20 तारीख को तहरीर दी थी अभी तक गुमशुदगी दर्ज नहीं हुई। लड़की को भगा ले गया था मामा का नाती , उसके बड़े भाई से हमने कहा तो उसने कहा क्या बिगाड़ लोगे ? इसके साथ ही साथ पुलिस भी कोई सुनवाई नहीं कर रही थी।

मृतक कन्हैया की बहन दीक्षा ने बताया कि थाने में गए थे दरोगा ने नकल नहीं दी , शर्म की वजह से फांसी लगा ली। बहन भाग गई थी 15 दिन पहले इटावा के रहने वाले लड़के के साथ। थाने गए कोई सुनवाई नहीं हुई , दरोगा मुकेश कुमार ने रुपए मांगे थे , रुपए नहीं दिए , मुकेश दरोगा फफूंद थाने में तैनात हैं उन्होंने मांगे थे , उसकी वजह से हमारे भाई ने फांसी लगा ली। हम सभी लोग सो रहे थे सुबह जानकारी हुई।


अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को फफूंद थाना के दौलतपुर गांव से एक सूचना प्राप्त हुई दौलतपुर गांव निवासी कन्हैया सन ऑफ सुशील कुमार उम्र 22 वर्ष फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं तत्काल फोर्स मौके पर पहुंची परिजनों का आरोप है पुलिस द्वारा कन्हैया की बहन जो कुछ दिन पहले एक लड़के के साथ चली गई थी इसके संबंध में संबंधित थाने में एफआईआर पंजीकृत है परिजनों का आरोप था पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी जिसमें उप निरीक्षक मुकेश कुमार पर आरोप लगाया गया इसके संबंध में तत्काल परिजनों को समझा बुझाकर बॉडी का पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम हेतु चिचोली भेजा गया संबंधित उपनिरीक्षक को पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल निलंबित कर दिया गया है संबंधित प्रकरण की जान दूसरे सर्कल के क्षेत्राधिकारी द्वारा कराई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow