कांग्रेस ने हरियाणा के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी , चार नामों पर अब भी सस्पेंस
कांग्रेस ने हरियाणा के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें पांच उम्मीदवारों के नाम हैं. अंबाला कैंट से परिमल परी को टिकट दिया गया है. इस तरह कांग्रेस अब तक 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
कांग्रेस ने हरियाणा के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें पांच उम्मीदवारों के नाम हैं. अंबाला कैंट से परिमल परी को टिकट दिया गया है. इस तरह कांग्रेस अब तक 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. 4 नामों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. सूत्रों का मानना है कि भारत और गठबंधन के बीच समझौते पर पर्दे के पीछे अंतिम बातचीत चल रही थी.
पहले खबर थी कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को 9 सीटें देना चाहती है. लेकिन अब कांग्रेस की चौथी लिस्ट आने के बाद यह लगभग तय हो गया है कि कांग्रेस हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 70 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है.
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में इन पांच लोगों के नाम हैं
अम्बाला कैंट - परिमल परी
पानीपत ग्रामीण - सचिन कुंडू,
नरवाना (एससी) - सतबीर डबलिन,
रानिया - सर्व मित्र कंबोज
तिगांव-रोहित नगर
कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट
कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची में 40 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. सबसे चर्चित नाम है रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला का, जिन्हें कैथल से टिकट दिया गया है. इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को पंचकुला से टिकट दिया गया है। वहीं अंबाला शहर से चौधरी निर्मल सिंथी, मुलाला से पूजा चौधरी, जगाधरी से अकरम खान, जमुनानगर से रमन त्यागी, पिहोआ से मंदीप सिंह, कैथल से आदित्य सुरजेवाला, करनाल से सुमिता, पानीपत से बरिंदर कुमार शाह के नाम हैं। की घोषणा की गई है. जींद से महावीर गुप्ता, फतेहाबाद से बलवान सिंह सिरसा और गोकुल सेतिया के नाम की घोषणा की गई है.
हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके लिए कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इसके बाद कांग्रेस ने दूसरी सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए. अब कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर हरियाणा के रण में पत्ते खोल दिए हैं. इस सूची में रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा शामिल नहीं थे. माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह सांसद हैं. लेकिन सुरजेवाला के बेटे आदित्य को कैथल से मौका दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची भी जारी कर दी है. इसके पांच नाम हैं. इनमें बारामूला से मीर इकबाल, बांदीपोरा से निजामुद्दीन भट, सुचेतगढ़ से भूषण डोगरा, अखनूर से अशोक भगत और छंब से तारा चंद को टिकट दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा.
What's Your Reaction?