सोनभद्र में नहर से युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
ताजा मामला प्रदेश की सोनभद्र जिले का है। सोनभद्र के राबर्ट्सगंज के कोत्याली क्षेत्र में गांव की नहर में युवक का शव मिलने हड़कंप मच गया । वहीं सुचना पाकर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

राम राज्य के दावे धीरे धीरे धूमिल होती जा रही है। सरकार व प्रशासन भले ही कानून व्यवस्था को लेकर तारीफ करते हैं । लेकिन धरातल में उसकी असलीयत एक प्रतिशत भी सही होता दिख नहीं रही है। दरअसल प्रशासन के नाक के नीचे आये दिन व प्रतिदिन हत्या जैसी जघन्य अपराध सामने आते हैं। ताजा मामला प्रदेश की सोनभद्र जिले का है। सोनभद्र के राबर्ट्सगंज के कोत्याली क्षेत्र में गांव की नहर में युवक का शव मिलने हड़कंप मच गया । वहीं सुचना पाकर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
ये मामला चुर्क नगर का है। जानकारी के अनुसार चुर्क नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी अरविंद चौहान किसी काम से राबर्ट्सगंज गया था। उसके बाद वह कभी वापस नहीं आयाय़ परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने पड़ोसी गांव शिलथारी के पास से गुजरने वाली नहर में युवक का शव मिला।
परिजनों का आरोप है कि हाल ही में अरविंद का दूसरे वर्ग के कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई लेकिन शांति भंग होने के डर से टाल दिया गया।इसी विवाद में अरविंद की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया। गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर पर हमला करने की भी कोशिश की. उधर, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
ब्यूरो रिपोर्ट : सुशील चौहान,सोनभद्र
What's Your Reaction?






