ठंड की शुरुआत होते ही खाकी व समाजसेवी ने दिखाई दरियादिली!

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में समाजसेवी फिरोज रजा के द्वारा लगातार गरीब असहाय अनाथ बच्चों एवं बुजुर्गों महिलाओं को लगातार हर तरीके से सारी सुविधाएं ठंड को देखते हुए ग्राम कपड़े सारे सामान मुहैया कराए जाते हैं

Dec 26, 2024 - 11:29
 0  21
ठंड की शुरुआत होते ही खाकी व समाजसेवी ने दिखाई दरियादिली!

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में समाजसेवी फिरोज रजा के द्वारा लगातार गरीब असहाय अनाथ बच्चों एवं बुजुर्गों महिलाओं को लगातार हर तरीके से सारी सुविधाएं ठंड को देखते हुए ग्राम कपड़े सारे सामान मुहैया कराए जाते हैं वही आज हल्की बूंदा बांदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली ! जिसमें सबसे ज्यादा जरूरतमंद वो लोग थे जो खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन करते हैं ! ऐसे लोगों की मदद हो जाए तो मानवता के लिए बड़ी मिसाल होती है ! जिसको लेकर खाकी व समाजसेवी ने जमकर दरियादिली दिखाई ! खागा बाईपास समीप जरूरतमंद बेघर सैकड़ों लोगों को सीओ ब्रजमोहन राय, कोतवाल हेमंत मिश्रा व समाजसेवी फिरोज रजा ने बांटे ऊनी कंबल ! फिरोज रजा खागा तहसील के ईंट गांव के निवाशी है व मुंबई में कपड़ो का कारखाना चलाते है वो जब भी अपने पैतृक गांव आते है तो कभी कपड़े कभी जैकेट तो कभी कंबल जरूरत मंदो को बांटते रहते है !

 फिरोज रजा बताते हैं वो अपने जीवन में कमाई के 25% हिस्से से हर साल जरूरतमंदो की मदत करते है !दरियादिली दिखाने में सर्किल सीओ खागा व कोतवाल हेमंत मिश्रा भी नहीं रहते पीछे..जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चर्चा रहती है साहब ड्यूटी के साथ ही जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं ! कस्बे व क्षेत्र में जब भी निकलते हैं तो रोड में जरूरतमंदो कि किसी न किसी माध्यम से मदद जरूर करते रहते हैं ! चाहे उन्हें कपड़े कंबल दे कर मदद करनी हो या फिर वाहन के अभाव में देर रात किसी को सकुशल घर पहुंचाना हो...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow