लखनऊ में विधानसभा के सामने शख्स ने परिवार सहित की आत्मदाह की कोशिश

Jan 10, 2025 - 18:38
 0  14
लखनऊ में विधानसभा के सामने शख्स ने परिवार सहित की आत्मदाह की कोशिश

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने अपनी पत्नी समेत 3 बच्चों के साथ विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि समय रहते पुलिस ने पूरे परिवार की जान बचा ली। पीड़ित ने बताया कि जमीन विवाद होने के बाद से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके बाद उसने यह कदम उठाने का फैसला लिया। 

जानकारी के अनुसार घटना में शामिल व्यक्ति राज कमल रावत लखनऊ जिले के कांटा गांव का रहने वाला है। राज कमल रावत ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यह कदम उठाने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक पीड़ित का आरोप है कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया गया है और वो लगातार प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow