युवा विकास समिति ने बनाया नौवा वार्षिकोत्सव

Jan 10, 2025 - 19:52
 0  12
युवा विकास समिति ने बनाया नौवा  वार्षिकोत्सव

राष्ट्र का भविष्य युवाओ के सर्वांगीण विकास में निहित है

 फतेहपुर।दीन,दुखियों,असहायो की मदद मे अग्रसर युवा विकास समिति ने अपना नौवां स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के रूप में गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद कर मनाया।महर्षि विद्यालय के बगल में शहर के काशीराम कॉलोनी में आयोजित नवे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी ने कहा कि सेवा सहायता के माध्यम से युवा विकास समिति लगातार कार्य कर रही है।राष्ट्र का भविष्य युवाओ के सर्वांगीण विकास में निहित है।राष्ट्र की तरक्की का आधार युवा पीढ़ी ही है।इसलिए युवाओ को उचित मार्गदर्शन और उन्हें मजबूत बनाने के लिए कार्य करना चाहिए।

इस मौके पर कालोनी के जरूरतमंद एक सैकड़ा बुजुर्गों को कंबल वितरित किया गया। विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक कृषि राममिलन सिंह परिहार ने कहा की समिति के सराहनीय कार्यो को जानकर चकित हु।युवा वर्ग संगठित होकर लोगो की मदद कर रहा ये गर्व की बात है।शिक्षक नेता अनुराग मिश्रा,प्रवीण पांडेय,दिनेश तिवारी,ज्ञान तिवारी ने भी संबोधित किया।संचालन जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने किया।

अध्यक्षता संगठन प्रमुख संजयदत्त द्विवेदी ने किया।

प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा की कुंभ यात्रियों को चाय,पानी की व्यवस्था समिति द्वारा शाही स्नान के दिनों मे हाइवे किनारे स्टाल लगाकर किया जायेगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा,नगरध्यक्ष आफताब,दीप, आचार्य रामनारायण,मुकेश,विकास श्रीवास्तव,प्रेमप्रकाश तिवारी,अमित सिंह गौर,ऋषि बाजपेई,ओम श्रीवास्तव,दिवाकर तिवारी,मनीष सोनी,वैभव,वीरेंद्र यादव,अमित श्रीवास्तव,अवधेश शुक्ला,नीतू,संगीता द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow