थानाध्यक्ष पत्रकार व समाजसेवी ने वितरित किए कम्बल व जैकेट

Jan 10, 2025 - 20:06
 0  14
थानाध्यक्ष पत्रकार व समाजसेवी ने वितरित किए कम्बल व जैकेट

फतेहपुर।खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र में आज गरीब असहाय विधवा विकलांग लोगों को कंबल एवं जैकेट वितरण किया गया जानकारी के अनुसार समाजसेवी फिरोज एवं खखरेरू पत्रकार साथी व थाना प्रभारी के सानिध्य में आज नगर पंचायत खखरेरू में गरीब असहाय विधवा विकलांग लोगों को चिन्हित कर इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल व बच्चों के लिए जैकेट वितरण किया गया इस उपलक्ष्य में फिरोज अहमद एवं थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि ऐसे गरीब एवं असहाय लोगों की हमेशा हम लोग मदद रहते हैं हम लोगों को अगर क्षेत्र में किसी भी गरीब असहाय विधवा विकलांग की जानकारी मिलती है तो हम उनको भी उपलब्ध कराएंगे हम लोगों का प्रयास है कि इस कड़ाके की ठंड में गरीब असहाय लोगों के पास कंबल एवं गर्म कपड़े न होने के कारण कोई अनहोनी न हो सके इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर श्याम सुन्दर समाजसेवी महाकाल व पत्रकार साथी सोनू सिंह कमरूल, गुन्नू अग्रहरि ,सुग्रीव पवन गुप्ता, सतेंद्र शुक्ला, मोनू खां एवं पुलिस कर्मी भी मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow