खागा ने एकतरफा मैच में अतर्रा और शिवपुरी को हराया
Fatehpur News : खागा ने एकतरफा मैच में अतर्रा और शिवपुरी को हराया
खागा ने एकतरफा मैच में अतर्रा और शिवपुरी को हराया
मैदान के चारों ओर छक्के लगा सौरभ ने दर्शकों का जीता दिल
खागा - बुधवार केपीएल सीजन 6 का पहला मैच अतर्रा बांदा और कुलदीप इलेवन खागा के बीच तथा दूसरा मैच शिवपुरी और कुलदीप इलेवन खागा के बीच हुआ दोनों मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए खागा ने जीत दर्ज कर सुपर 8 में प्रवेश कर लिया
पहले मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप इलेवन खागा की टीम निर्धारित 14 ओवर में 197 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें सौरभ लालू और शिवम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी किया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अतर्रा बांदा की टीम महज 112 रन बना सकी जिसमें माही बटलर और सत्यम कुछ रन बटोर सके परंतु टीम को करारी हर का सामना करना पड़ा जिसमें 22 गेंद में 54 रन बनाने और तीन विकेट झटकने पर खागा टीम के सौरभ को मैन ऑफ द मैच मिला जिसके तत्काल बाद दूसरा मुकाबला कुलदीप इलेवन खागा और शिवपुरी के बीच हुआ जिसमें फिर कुलदीप इलेवन खागा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेट पर निर्धारित 14 ओवर में 200 रन बनाए जिसमें ओपनर बल्लेबाज सौरभ ने 31 गेंद में 95 रन और विवेक ने 25 गेंद में 57 रन की धुआंधार बल्लेबाजी कर चौके छक्के बरसाए दोनों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी शिवपुरी की टीम आठवें ओवर में 82 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई जिस मैच में खागा के अमित ने पांच विकेट चटकाए थे जिसे मैन ऑफ द मैच दिया गया इस मौके पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के चौधरी राजेश यादव (प्रदेश संयोजक) जिला अध्यक्ष फतेहपुर,अरविंद्र मिश्रा बुद्दन सिंह आसिफ , अंगद यादव, नरसिंह यादव,भूप सिंह,राजू, निर्मल सिंह,जय बहादुर,तेज बहादुर सिंह ,रज्जू सिंह, इंदू सिंह,शालू यादव, पम्मू मिश्रा, रामऔतार आदि मौजूद रहे |
What's Your Reaction?