एसओजी व कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी का किया खुलासा
एसओजी व कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी का किया खुलासा
फतेहपुर। एसपी फतेहपुर धवल जायसवाल के आदेशानुसार क्षेत्रअधिकारी सुशील कुमार दुबे ने आज चोरी की घटना का करा खुलासा मोहल्ला अरबपुर बसंत टॉकीज के निवासी एडवोकेट मोहम्मद अयूब के यहां बीते दिनों चोरी हुई थी जिसका सीसीटीवी कैमरा की मदद से पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी हुए लाखों रुपए के जेवरात,कैश, चोरी में उपयोग करने वाले मोबाइल व अन्य सामान को बरामद किया वही शातिर अभियुक्त के ऊपर पहले से ही गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमे और जा चुका है जेल गिरफ्तार हुए अभियुक्त में आफाक के विरुद्ध दो वह मुशर्रफ के विरुद्ध दर्ज हैं आठ मुकदमे जिनको आज पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के गढीवा इलाके के समीप से किया गिरफ्तार वही एडवोकेट मोहम्मद अयूब ने पुलिस की प्रशंसा की वही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सदर कोतवाल तारकेश्वर राय, ज्वालागंज चौकी इंचार्ज भारत सिंह अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://newsnowbharatvarsh.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://newsnowbharatvarsh.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://newsnowbharatvarsh.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://newsnowbharatvarsh.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://newsnowbharatvarsh.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://newsnowbharatvarsh.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://newsnowbharatvarsh.com/assets/img/reactions/wow.png)