आर.एस वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद बच्चियों को कपड़े व महिलाओं को साड़ी,खिचड़ी का सामान वितरित किया गया
फतेहपुर। वार्ड नंबर 7 रेल बाजार में पूर्व संध्या में ही आर. एस. वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बस्ती में जरूरतमंद बच्चियों को कपड़े,सूट व महिलाओं को साड़ी एवं खिचड़ी का समान वितरण किया गया,16 सूट और तीन साड़ी और 12 लोगों को खिचड़ी और बच्चों को कपड़े लगभग 20 बच्चों को वितरित किए गए । कार्यक्रम में फाउंडेशन की अध्यक्ष रेखा सरोज जी वह सहयोगी गायत्री सिंह जी , राष्ट्रीय खिलाड़ी सागर कुमार वाल्मीकि जी,वैभव श्रीवास्तव ,राज कुमार, रिया, अर्चना शिवांगी आराध्य मनीषा माही वर्षा नेहा ज्ञानमती संतोषी काजल अर्चना आदि उपस्थित रहे। उपस्थित सभी बच्चियों और महिलाओं को मकर संक्रांति की बधाई दी गई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।
What's Your Reaction?